Odisha: ओडिशा के बालासोर (Balasore Student Self-Immolation Case) में आत्मदाह की कोशिश करने वाली छात्रा ने सोमवार रात को दम तोड़ दिया. छात्रा ने टीचर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. कार्रवाई नहीं होने पर उसने 12 जुलाई को कॉलेज कैंपस में ही खुद को आग के हवाले कर दिया था. छात्रा को 90 फीसदी जली हालत में भुवनेश्वर के एम्स में भर्ती कराया गया था. मौत से बाद राहुल गांधी ने निशाना साधा है। <br /> <br />#BalasoreIncident #StudentSelfImmolation #FMCollege #SuicideAttempt #CollegeControversy #OdishaStudent #EducationCrisis #IndiaEducationSystem #MentalHealthAwareness #CampusTragedy #balasore #odisha #breakingnews